राज्य स्तरीय हमीर उत्सव में अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरेंगे पंजाबी सूफी गायक

Saturday, Oct 27, 2018 - 01:00 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर) : राज्य स्तरीय हमीर उत्सव में इस बार ‘सज्जन राजी हो जावे’ और ‘वे मैं पड़दी हुंदी सी, लॉ करदी हुंदी सी’ पर खूब धमाल मचेगा। जी हां 31 अक्तूबर से 2 नवंबर तक आयोजित हो रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय हमीर उत्सव के पहले दिन पंजाबी सूफी गायक सतिन्द्र सरताज बतौर स्टार कलाकार अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरेंगे। डीसी हमीरपुर डा रिचा वर्मा ने बताया कि उत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय हमीर उत्सव की पहली स्टार नाइट में पंजाबी सूफी गायक सतिंद्र सरजात धूम मचाएंगे। जिला प्रशासन ने इन्हें पांच लाख 80 हजार रुपए में बुलाया है। उन्होंने बताया कि हमीर उत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे, जबकि समापन अवसर के मुख्यातिथि उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर होंगे। साथ ही दूसरी स्टार नाइट पर मुख्यातिथि के रूप में सांसद अनुराग ठाकुर शिरकत करेंगे।

वहीं डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि 31 अक्तूबर से दो नवंबर तक चलने वाले हमीरपुर उत्सव में जहां पंजाबी कलाकारों को बुलाया गया है। वहीं एक स्टार नाइट पहाड़ी कलकारों के नाम रहेगी। पहाड़ी कलाकारों को भी इस बार अधिमान दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कलाकार को साल 2016 के मुकाबले इस बार 500 रुपए अधिक दिए जाएंगे। साल 2017 में किन्हीं कारणों से हमीर उत्सव नहीं हो पाया था। उन्होंने बताया कि तीसरी स्टार नाइट में पंजाबी गायक प्रीत हरपाल धूम मचाएंगी। इन्हें प्रशासन स्टार नाइट के तीन लाख 80 हजार रुपए देगा। कुल मिलाकर इस बार पंजाबी कलाकारों को नौ लाख 60 हजार रुपए में हमीर उत्सव के लिए बुलाया गया है। इसके साथ ही हमीर उत्सव पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध भी होंगे। 

kirti