कुल्लू में राज्य स्तरीय कला उत्सव संपन्न, छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2020 - 10:40 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 3 दिन से चल रही राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में वर्चुअल माध्यम से कुल्लू जिला के प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और कई विधाओं को भी प्रदर्शित किया गया। इस 3 दिवसीय कला उत्सव का शुभारंभ शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर द्वारा किया गया था। कोरोना के चलते पहली बार इस प्रतियोगिता को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया। 3 दिन तक चली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने पहाड़ी नृत्य, लोक गीत व पेंटिंग सहित अन्य कलाओं का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने वोकल म्यूजिक, क्लासिकल इंस्ट्रूमैंट, म्यूजिकल वोकल, म्यूजिक ट्रैडीशनल, फोक, पेंटिंग वर्क व गेम्स में भी भाग लिया। प्रतियोगिता के लोकगीत में पायल ठाकुर ने पहला स्थान हासिल किया।
PunjabKesari, State Level Art Festival Image

लोक वाद्य यंत्र में द्रोपदी ठाकुर ने भी प्रथम स्थान हासिल किया। अभिषेक ने क्लासिकल इंस्ट्रूमैंट में द्वितीय स्थान तथा मुस्कान ने भी लोकनृत्य में द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि शिवांश ने लोकनृत्य में दूसरा स्थान हासिल किया। शुभम ने पेंटिंग में प्रथम स्थान, गेम्ज में गाविश ने द्वितीय तथा यंगशिंन डोलमा ने टॉय मेकिंग में पहला स्थान हासिल किया। स्कूल के प्रधानाचार्य भीम सिंह कटोच का कहना है कि ढालपुर ब्वायज स्कूल में राज्य स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। कोविड-19 और सोशल डिस्टैंसिंग को देखते हुए इसमें सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों को ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया था। पहली बार यह ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाई गई।
PunjabKesari, State Level Art Festival Image

जरड़ डाईट की समन्वयक शीला शर्मा ने बताया कि ब्वायज स्कूल ढालपुर में 3 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि 15 दिसम्बर को वोकल म्यूजिक क्लासिकल व इंस्ट्रूमैंटल म्यूजिक क्लासिकल का आयोजन हुआ तो 16 दिसम्बर को वोकल म्यूजिक ट्रैडीशनल फोक और इंस्ट्रूमैंटल म्यूजिक ट्रैडीशनल हुआ, वहीं 17 दिसम्बर को क्लासिकल डांस और फोक डांस का आयोजन किया गया, जिसमें खराहल स्कूल की छात्रा मुस्कान व ब्वायज स्कूल के छात्र शिवांश ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि पूरे हिमाचल से छात्रों का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है। जो छात्र प्रथम स्थान पर रहे हैं, वे नैशनल स्तर पर भाग लेंगे और उन्हें सरकार द्वारा भी सम्मान दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News