प्रदेश सरकार वार्षिक परीक्षाओं के समय पर करे पुनर्विचार : लखनपाल

Saturday, Feb 06, 2021 - 10:44 AM (IST)

हमीरपुर : आज बडसर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने प्रेस नोट के माध्यम से कि प्रदेश सरकार वार्षिक परीक्षाओं के समय पर पुनर्विचार करें। शिक्षा विभाग ने मार्च में नॉन बोर्ड और अप्रैल में बोर्ड की परीक्षाएं लेने का निर्णय लिया है उस पर सरकार पुनर्विचार करें और नॉन बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल और बोर्ड की परीक्षाएं मई माह में करवाए क्योंकि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश भर के स्कूल पिछले एक साल से बन्द थे। प्रदेश में विद्यार्थियों की पढ़ाई बेशक ऑनलाइन चलती रही लेकिन व्यवहारिक तौर पर स्कूल में विद्यार्थियों का आना कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ है। अधिकतर विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई को पटरी पर लाकर परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिया गया मौजूदा समय बेहद कम है, जिसके कारण बच्चे भी परीक्षाओं को लेकर भारी तनाव में हैं वहीं अध्यापकों को भी बच्चों को मानसिक तौर पर इतने कम समय में तैयार करना एक टेडी खीर साबित हो रहा है। सरकार को चाहिए कि छात्र हित के लिए परीक्षा तैयारी के लिए एक माह का अतरिक्त समय बच्चों को परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिया जाए ताकि बच्चों पर अतिरिक्त मानसिक तनाव न बने और बच्चे अच्छे से परीक्षाओं की तैयारी करके बेहतर रिज़ल्ट लाकर भविष्य की तरफ अपने कदम बढ़ाएं।
 

Content Writer

prashant sharma