मंडी में नहीं यहां मनाया जाएगा राज्य सरकार के 4 साल का जश्न

Sunday, Dec 04, 2016 - 10:51 AM (IST)

शिमला: राज्य सरकार अपने 4 साल का कार्यकाल पूरा होने का जश्न मंडी की बजाय धर्मशाला में मनाएगी। हालांकि इससे पहले मंडी में इस आयोजन को करने का अंतिम निर्णय लिया गया था लेकिन विधानसभा के शीतकालीन सत्र को देखते हुए अब कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है। राजनीतिक दृष्टि से भी कांगड़ा की अहमियत को देखते हुए यह चयन किया गया है। 


कांगड़ा जिला में विधानसभा की 15 सीटें हैं जो किसी भी राजनीतिक दल का समीकरण बदल सकती हैं। इसी तरह विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 से 23 दिसम्बर तक धर्मशाला के तपोवन में होगा। ऐसे में सत्र के 2 दिन बाद मनाए जाने वाले सरकार के जश्न की तैयारियों में मंत्री और विधायक भी समय निकालेंगे।


इस दृष्टि से धर्मशाला के पुलिस ग्राऊंड में आयोजन करने पर सत्ता पक्ष को अधिक परेशानी नहीं आएगी। रैली का आयोजन धर्मशाला में किए जाने से अब कांगड़ा के नेताओं पर भीड़ जुटाने का अधिक दायित्व रहेगा। हालांकि मंडी सहित अन्य जिला के नेताओं को भी दायित्व सौंपा जाएगा लेकिन कांगड़ा के नेताओं पर इसकी अधिक जिम्मेदारी रहेगी।