कोरोना के खतरे के साये में प्रदेश के डिपोधारक

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 10:02 AM (IST)

 

चुवाड़ी : कोरोना के विश्वव्यापी संकट काल में जहां सरकार जनता से एहतियात बरतने तथा सुरक्षा के लिए ग्लव्ज, मास्क तथा सैनिटाइजर के प्रयोग की अपील कर रही है, वहीं जनता को खाद्यान्न वितरण में अहम भूमिका निभा रहे लोगों की उपेक्षा की जा रही है। कफ्र्यू के दौरान अपनी ड्यूटी निभा रहे डिपोधारकों को किसी अनहोनी के चलते अपने परिवारों की चिंता सताने लगी है। भटियात क्षेत्र में करीब 100 डिपो हैं तो वहीं जिलाभर में 450 तथा प्रदेश में करीब 4,925 डिपो हैं। आलम यह है कि खाद्य आपुर्ति विभाग डिपोधारकों की सुरक्षा को देखते हुए इन्हें मास्क, ग्लव्ज तथा सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं करवा पाया है।

खास बात यह है कि डिजिटल राशन कार्ड स्वाइप करते समय किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के कार्ड के साथ खतरे की बात से इंकार नहीं किया जा सकता तो वहीं पैसे के लेन-देन के दौरान भी बिना सुरक्षा मानकों को पूरा किए खतरा बना रहता है। सुरक्षा इंतजामों के बिना किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से किसी अनहोनी की सूरत में भी सरकार इन सैंकड़ों डिपोधारकों के परिवारों को आर्थिक मदद या बीमे की घोषणा नहीं कर पाई है। लिहाजा इससे इन लोगों में रोष है। उधर, खाद्य आपुर्ति विभाग के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने कहा कि सैनिटाइजर, मास्क तथा ग्लव्ज देने बारे आलाधिकारियों से बात की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News