नर्सिंग एसोसिएशन का ऐलान, मांगे पूरी नहीं हुई तो करेंगे सरकार का विरोध

Friday, Feb 24, 2017 - 06:11 PM (IST)

कांगड़ा: स्टेट कॉन्ट्रैक्टउअल नर्सिंग एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है कि 19 फरवरी 2107 को स्टेट कॉन्ट्रैक्टउअल नर्सिंग एसोसिएशन की प्रधान भावना ठाकुर ने यह ऐलान किया था कि एक हफ्ते के अंदर अगर सरकार की तरफ से उनकी अपूर्ण मांगों को लेकर सकारात्मक परिणान नहीं मिले तो यह प्रदेश स्तर पर काले बिल्ले लगाकर मौजूदा सरकार का विरोध करेंगे। 

बीते साल 18 मई को नर्सिंग सप्ताह के अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि प्रतिदिन डाइट अलाउंस 6 रुपए से 25 रुपए बढ़ाया जाएगा। नर्सिंग, प्रकोष्ठ को स्वस्थ एवं परिवार नियोजन से अलग किया जाएगा और आरकेएस के तहत पांच साल का कार्यकाल पूरा कर चुकीं नर्सिज को नियमित करेंगे। हमारी लंबे समय से घोषणा करने के बाद भी सरकार अनसुनी कर रही है। 

स्टेट कॉन्ट्रैक्टउअल नर्सिंग एसोसिएशन की प्रेसिडेंट मधुमिता विश्ट और जनरल सेकेरेटरी आनंद गौतम ने संपूर्ण समर्थन करते हुए कहा है कि अगर स्टेट नर्सिस एसोसिएशन यह कदम उठाती है तो हम उनका पूरा समर्थन करेंगें और उनका कार्य एकजुट होकर कार्य करेंगे।