प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने सराहा केंद्रीय बजट, बोले-हर वर्ग के हितों को रखा ध्यान
punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 01:45 PM (IST)
धर्मशाला: प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने केंद्रीय बजट 2024 की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस बजट में सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है। विशेष रूप से उन्होंने युवा और रोजगार पर जोर देने की सराहना की। शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के लिए भूस्खलन और बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं के लिए केंद्रीय सहायता की घोषणा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह सहायता पर्वतीय राज्य में बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं को तेजी से लागू करने में मददगार साबित होगी और बाढ़ के कारण होने वाले आर्थिक नुक्सान को कम करेगी।
किसानों के हित में उठाए गए कदमों की भी राकेश शर्मा ने सराहना की। बजट में कृषि क्षेत्र के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपए आबंटित किए गए हैं, जिससे किसानों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को मजबूत किया जाएगा। इसके अलावा सरकार ने 1 करोड़ किसानों को प्रमाणीकरण और ब्रांडिंग के माध्यम से प्राकृतिक खेती की शुरूआत करने की योजना बनाई है।
राकेश शर्मा ने कहा कि युवा रोजगार के लिए भी बजट में कई घोषणाएं की गई हैं। सरकार ने 20 लाख युवाओं को प्रशिक्षण देने और 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप योजना से जोड़ने का प्रस्ताव किया है। हायर एजुकेशन के इच्छुक युवाओं के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन भी उपलब्ध होगा। महिलाओं के लिए विशेष स्किल प्रोग्राम और बेरोजगार युवाओं के लिए मुद्रा लोन की सीमा 20 लाख रुपए तक बढ़ा दी गई है। राकेश शर्मा ने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत की नींव को मजबूत करने और उसे सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here