नाहन पहुंचे प्रदेश बीजेपी लोकसभा प्रभारी, राज्य की चारों सीटों पर किया जीत का दावा

Thursday, Feb 07, 2019 - 02:26 PM (IST)

नाहन (सतीश): हिमाचल बीजेपी के नवनियुक्त लोकसभा चुनाव प्रभारी तीरथ सिंह रावत ने राज्य में लोकसभा की चारों सीटों पर जीत का दावा किया है। नाहन पहुंचे तीरथ सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दिशा-निर्देशों पर काम कर रही है और संगठन लगातार मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में लोकसभा चुनाव की पूरी तैयारी है। 2014 की तरह इस बार भी पार्टी चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 5 साल के कार्यकाल में सबका साथ सबका विकास का लक्ष्य रखते हुए अनेकों योजनाएं सभी वर्गों के हितों के लिए चलाइ है जिसका सीधा लाभ आम आदमी को मिल रहा है।

उन्होंने सामान्य वर्ग को दिए गए आरक्षण को भी बड़ी उपलब्धि बताया। रावत ने कहा कि बीजेपी के पन्ना प्रमुख लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुख केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को आम आदमी के बीच ले जाएंगे, जिसके बूते बीजेपी दोबारा सत्ता में लौटेगी। उन्होंने जयराम सरकार के 1 साल के कार्यकाल को भी सराहनीय बताया। बीजेपी लोकसभा प्रभारी के मुताबिक जल्दी चुनाव की घोषणा के साथ टिकटों का भी आवंटन हो जाएगा। हालांकि पार्टी किस उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारती है, इसको लेकर उन्होंने स्थिति स्पष्ट नहीं की और कहा कि इस पर हाईकमान फैसला लेगा।

Ekta