फार्मासिस्ट के सहारे चल रहा राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र सलेटी

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 11:54 AM (IST)

रक्कड़ (डोगरा) : तहसील रक्कड़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुडना (सलेटी) में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर न होने के कारण फार्मासिस्ट ही डॉक्टर की जिम्मेदारी निभा रहा है। बता दें कि उक्त स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक का पद रिक्त होने के उपरांत अभी तक यहां किसी दूसरे चिकित्सक की तैनाती नहीं की गई है तथा फिलहाल स्वास्थ्य केंद्र का संचालन फार्मासिस्ट के सहारे हो रहा है जिसके फलस्वरूप यहां आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

गौरतलब है कि इस स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक डॉ. मुमताज डेप्यूटेशन आधार पर तैनात थीं, लेकिन उनका डेप्यूटेशन पीरियड पूरा होने के उपरांत यहां चिकित्सक की पोस्ट रिक्त हो गई, जिससे वर्तमान समय में फार्मासिस्ट अब देश कुमार के सहारे ही उक्त आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन हो रहा है। आलम यह है कि चिकित्सक न होने से मरीजों को दिक्कतें हो रही हैं। इस संबंध में ग्राम पंचायत कुडना (सलेटी) के प्रधान पूर्ण चंद, पंचायत समिति सदस्य राणो देवी सहित इस क्षेत्र के लोगों ने संबंधित विभाग, उद्योग एवं परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र सलेटी में जल्द से जल्द नियमित तौर पर चिकित्सक की तैनाती की मांग की है, ताकि लोगों को स्थानीय क्षेत्र में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। इस विषय पर जब उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी देहरा बृजनंदन शर्मा ने कहा कि अगर कोई नई भर्ती होती है या कोई डॉक्टर ट्रासंफर होकर आता है तभी सलेटी आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की तैनाती संभव हो पाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News