पहाड़ी गबरू ने स्टार्टअप से किया कमाल, बिजनेस एप्प बनाकर गाड़े कामयाबी के झंडे

Tuesday, Feb 26, 2019 - 04:52 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): केंद्र सरकार का स्टार्टअप प्रोग्राम दूरदराज क्षेत्रों में भी युवाओं का भाग्य बदल रहा है। स्टार्टअप इंडिया से जगी उम्मीद से युवाओं के मन में नए विचार और नई योजनाएं पनप रही है। जिससे ना सिर्फ ऐसे युवाओं को रोजगार मिल रहा है बल्कि अन्यों के लिए भी यह युवा प्रेरणा के स्रोत बन रहे हैं। प्रफुल चौहान ने पांवटा साहिब के चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भवन में एक ऐसा प्रोजेक्ट लॉन्च किया है जो इस क्षेत्र ही नहीं बल्कि समूचे हिमाचल में प्रेरणा का विषय बन गया है। 18 वर्षीय प्रफुल चौहान ने उद्योगपतियों और स्क्रैप डीलर्स के बीच सेतु का काम करने वाला ऐप लॉन्च किया है। स्क्रेबिड नामक ऐप से उद्योगों और स्क्रैप डीलर्स को जोड़ा जाएगा जिससे उद्योगों को स्क्रैप बेचने में और डीलर्स को स्क्रैप खरीदने में सुविधा मिलेगी। 

प्रफुल ने बताया कि उद्योगपति इस एप से जुड़कर उनके पास मौजूद स्क्रैप की जानकारी और रेट एप में डालेंगे। जिससे स्क्रैप डीलर एप के माध्यम से स्क्रैप बेचने वाले उद्योगों से संपर्क कर पाएंगे। कुल मिलाकर एप स्क्रैप सेलर और स्क्रैप बायर्स के बीच सेतु का काम करेगा। पांवटा साहिब औद्योगिक क्षेत्र के अग्रणी उद्योगपतियों ने इस ऐप को बेहद कारगर बनाया। उद्योगपतियों का कहना है कि उद्योगों से निकलने वाला विभिन्न प्रकार का स्क्रैप उद्योगों के लिए सिरदर्द बना रहता है और इसको बेचने में काफी सिरदर्द भी उठानी पड़ती है। लेकिन इस ऐप के माध्यम से कंपनी सीधे खरीददार से जुड़ेगी। जिससे कंपनी को लाभ भी होने की संभावना है और समय की भी बचत होगी।

Ekta