शिवरात्रि पर भूतनाथ मंदिर में विशेष पूजा, निकली मिनी जलेब

Friday, Feb 24, 2017 - 01:29 PM (IST)

मंडी : आज पूरे देश सहित प्रदेश भर में भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का पर्व महाशिवरात्रि पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी में भी इस पर्व को लेकर खासी धूम देखने को मिली। जानकारी केमिताबिक, मंडी में शिवरात्रि महोत्सव की शुरूआत डीसी मंडी संदीप कदम ने की। उपायुक्त ने इस महापर्व के मौके पर मंडी के राज माधव के मंदिर में पूजा और हवन किया उरात्त इसके टारना में विराजे देव कमरूनाग जी की पूजा अर्चना की। इसके बाद शहर में राज माधव राय के मंदिर से बाबा भूतनाथ मंदिर तक लघु जलेब निकाली गई। जलेब में पुलिस और होमगार्ड के जवान ओर देवरथों के साथ देवता के देवलुओं ने भाग लिया। जलेब में तीन देवताओं के रथों ने लघु जलेब की शोभा को और भी बढ़ा  दिया।

CM करेंगे शिवरात्रि महोत्सव का आगाज
बाबा भूतनाथ मंदिर में उपायुक्त मंडी संदीप कदम ने विधिवत पूर्जा अर्चना की और हवन में आहुति डाल जिला वासियों मंगल की कामना की और सभी को महा शिवरात्रि पर्व की शुभाकामनाएं भी दी। इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि शुक्रवार शाम तक अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में आमंत्रित अधिकतर देवी देवता मंडी पहुंच जाएंगे और शनिवार 25 फरवरी को एक बडी जलेब का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शिरकत करेंगे और अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का मंडी में आगाज करेंगे।