तांदी जीरो प्वाइंट से मड़ग्रां सड़क मार्ग पर टारिंग का काम शुरू

Tuesday, Jun 25, 2019 - 06:16 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के तांदी जीरो प्वाइंट से उदयपुर मड़ग्रां सड़क मार्ग पर 94 आर.सी.सी.  के जवानों ने टारिंग का काम शुरू कर दिया है। 94 आर.सी.सी. के कमांडिंग ऑफिसर हरीश बाबू ने जानकारी देते हुए बताया कि तांदी जीरो प्वाइंट से 94 आर.सी.सी. के जवानों व मशीनों ने तांदी उदयपुर व मड़ग्रां को जोड़ने वाले सड़क मार्ग को चकाचक करने के लिए टारिंग का काम 5 जून से शुरू कर दिया है। पूर्व में इस सड़क मार्ग की हालत खस्ता थी और सर्दियों में भारी बर्फबारी के कारण भी कई जगहों से संपर्क सड़क मार्ग ध्वस्त हो गया था लेकिन मौसम खुलते ही बी.आर.ओ. के जवानों ने कमर कस ली है और सड़क मार्ग को चकाचक करने के लिए जीरो प्वाइंट तांदी से दलबल के साथ टारिंग का काम शुरू कर दिया है।

सितम्बर माह के अंत तक चकाचक होगा मार्ग

94 आर.सी.सी. के जवानों का कहना है कि सितम्बर माह के अंत तक बी.आर.ओ. इस संपर्क मार्ग को टारिंग कर चकाचक करके सड़क मार्ग जनता के हवाले कर देगा, जिससे आने वाले सीजन में यह सड़क मार्ग बाहर से आने वाले सैलानियों व स्थानीय लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत देगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। वहीं कुछ दिनों पहले धरड नाले में काफी पानी आने की वजह से से सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गई थी और कुछ दिनों पहले कृषि एवं आई.टी.  मंत्री डॉ. रामलाल मारकांडा ने इस खराब नाले का दौरा किया था और इसको जल्द ठीक करने के आदेश जारी किए थे, जिसे 94 आर.सी.सी. के जवानों ने बिल्कुल ठीक कर दिया है और यातायात के लिए सुचारू कर दिया है।

Vijay