नाहन में राज्यस्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप शुरू, विदेशी फुटबॉलर भी ले रहे हिस्सा (Video)

Sunday, Nov 11, 2018 - 04:19 PM (IST)

नाहन(सतीश): किसी जमाने में फुटबॉल के लिए मशहूर ऐतिहासिक शहर नाहन में हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय फुटबॉल क्लब चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश में आयोजित हो रही अपनी तरह की यह पहली चैंपियनशिप है। दिवसीय चैंपियनशिप की खास बात यह है कि इसमें विदेशी फुटबॉलर भी हिस्सा ले रहे हैं। प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव दीपक शर्मा ने बताया कि हर टीम में एक विदेशी फुटबॉलर और 2 प्रोफेशनल फुटबॉलर खेलेंगे। फुटबॉल संघ का कहना है कि विदेशी फुटबॉलर से प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को सिखने में मदद मिलेगी।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार इन तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर खिलाड़ियों में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है यहां पहुंचे खिलाड़ियों ने कहा कि उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि उन्हें इस तरह की प्रतियोगिताओं में खेलने का अवसर मिलेगा। उन्होंने आयोजन को लेकर हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन का आभार जताया। फुटबॉल चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर फुटबॉल प्रेमियों में भी खुशी की लहर है इनका कहना है कि लंबे समय बाद नहान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है इनका कहना है कि एक समय नाहन देश भर में फुटबॉल के लिए जाना जाता था मगर अब सुविधाओं के कारण नाहन का फुटबॉल अपना वजूद खोता जा रहा है।

kirti