नौकरी छोड़ शुरू की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी, पहले ही प्रयास में सफल इशांत

punjabkesari.in Saturday, Sep 25, 2021 - 12:34 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : घुमारवी उपमड़ल के तहत पड़ने वाली पंचायत पडयालग के गांव पडयालग के पूर्व सैनिक के बेटे ने यूपीएससी मे 80 वां रैक हासिल कर जिला व प्रदेश में मां बाप का नाम रोशन किया है। 2014-18 बैच के एनआईटी हमीरपुर के मैकेनिकल स्नातक घुमारवीं उपमड़ल के पडयालाग गांव से इशांत जसवाल ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 80वीं रैंक हासिल किया। इशांत जसवाल के पिता होशियार सिंह पूर्व सैनिक है तथा माता गृहिणी है तथा बड़ी बहिन है उसकी शादी हो गई हैं। 

इशांत जसवाल ने अपनी शुरुआत की पढ़ाई सरकारी स्कूल साथ लगते गांव के स्कूल प्राथमिक विद्यालय बाड़ी छज्जोली से की है और उसके बाद घुमारवी के निजी हिम सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल घूमारवीं 2014 में $2 पूरा किया। 2014-2018 एनआईटी हमीरपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है। जसवाल की प्लेसमैंट 2018-19 बहुराष्ट्रीय कंपनी TechnipFMC (तेल और गैस क्षेत्र) नोएडा में नौकरी फिर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए नौकरी छोड़ी क्योंकि इसके मां बाप का सपना था कि बेटा कुछ अलग से करें और फिर पहले प्रयास में 80 रैंक पर आया है। जसवाल इस उपलब्धि हासिल करने के पीछे अपने मां बाप को ही प्रेरणास्रोत बताया है कि उनका सपना है कि वह देश सेवा करूँ। जसवाल ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए मात्र नौ महीने दिल्ली में कोचिंग ली और लॉकडाउन लगने के बाद निरंतर घर में ही पढ़ता रहा है और फिर मां बाप के सपने को साकार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News