नशे के सौदागरों के बुरे दिन शुरू

Sunday, May 14, 2017 - 10:33 AM (IST)

नाहन : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इस दिशा में पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है। इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने मदानाघाट से एक पिकअप से 792 बोतलें देसी शराब व बीयर की बरामद की हैं। जिसके बाद पुलिस ने पिकअप में सवार 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एस.एच.ओ. थाना सदर नाहन तिलक राज ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ मदानाघाट की ओर जा रहे थे कि उक्त स्टेशन पर थोड़ी देर रुक गए। इस दौरान सामने से पिकअप गाड़ी आई और पुलिस की गाड़ी को देखकर ड्राइवर ने गाड़ी को रोक लिया। शक होने के बाद पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और जांच की तो गाड़ी से 55 पेटी (660 बोतलें) देसी शराब व 11 पेटी (132 बोतलें) बीयर बरामद कीं। जिसके बाद गाड़ी में सवार राजेश निवासी हरिपुरधार व प्रशांत निवासी बागपथ यू.पी. को गिरफ्तार किया गया है। एस.एच.ओ. ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि गाड़ी में शराब कहां से लेकर आए थे और शराब की सप्लाई कहां की जा रही थी।