तलवारबाजी में चमकता सितारा ज्योतिका दत्ता, सरकार से मदद न मिलने का मलाल (Video)

Monday, Sep 03, 2018 - 11:02 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश की बेटी ज्योतिका दत्ता ने प्रदेश को ही नहीं बल्कि पूरे देश को अपनी तलवारबाजी के हुनर से गौरवान्वित किया है। ज्योतिका अब तक लगभग 19 बार विदेशी धरती पर भारतीय महिला तलवारबाजी की प्रतिभागी और 5 से भी अधिक बार नेतृत्व कर चुकी है, जिसमें कई बार पदक भी हासिल किए हैं। ज्योतिका ने दक्षिण अफ्रीका में राष्ट्रमंडल खेल में देश के लिए पदक जीता था। ज्योतिका एशिया की रैंकिंग में नंबर 6 मेंं है और देश का भी एशिया में रैंक नंबर 6 लाने में कामयाब रही।

हिमाचल सरकार से आजतक नहीं मिली मदद
ज्योतिका का कहना है कि हिमाचल सरकार ने आजतक उसकी कोई मदद नहीं की है। वह अपने पैसे से तलवारबाजी का हुनर सीखकर स्पोट्र्स मिनिस्ट्री की मदद से देश-विदेश में खेलने जाती है। अन्य राज्य अपनी होनहार खिलाडिय़ों पर लाखों रुपए खर्च करते हैं लेकिन हिमाचल सरकार की तरफ से उसे अभी तक एक फूटी कौड़ी तक नहीं मिली है, जिसका उसे मलाल है।

Vijay