स्टार प्रचारकों समेत बाहरी राज्य के नेताओं को आज 5 बजे छोड़ना होगा हिमाचल

Tuesday, Nov 07, 2017 - 04:37 PM (IST)

शिमला: हिमाचल के विभिन्न विधानसभा हलकों में प्रचार को पहुंचे स्टार प्रचारकों समेत बाहरी राज्यों के सभी नेताओं को आज हिमाचल छोड़कर जाना होगा। शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार थमते ही सभी बाहरी नेताओं को प्रदेश को अलविदा कहने के साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना देनी होगी। इसी तरह हिमाचल के नेताओं को दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार को छोड़कर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जाना पड़ेगा। यदि किसी दल के नेता केंद्रीय चुनाव आयोग के इन आदेशों का पालन नहीं करते तो इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार शाम 5 बजे के बाद से मतदान संपन्न होने तक कोई भी बाहरी नेता दूसरे विस क्षेत्र में जाकर चुनाव की रणनीति नहीं बना पाएगा। 


ई.वी.एम. और वी.वी. पैट मशीनें इन कर्मचारियों समेत सुरक्षा बलों के हवाले
चुनाव विभाग ने यह सुनिश्चित बनाने के लिए निर्देश सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को दिए हैं, वहीं जनजातीय व दुर्गम क्षेत्रों के 10 पोलिंग बूथों के लिए सोमवार को ही पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं। ई.वी.एम. और वी.वी. पैट मशीनें भी इन कर्मचारियों समेत सुरक्षा बलों के हवाले कर दी गई हैं। सोमवार को 7 पोलिंग पार्टियां रोहड़ू के जनजातीय क्षेत्र डोडराक्वार के लिए भेजी गई हैं जबकि 2 पोलिंग पार्टियां दुर्गम क्षेत्र पांगी और 1 बड़ा-भंगाल के लिए भेजी गई है। प्रदेश के कुछ अन्य मतदान केंद्रों के लिए मंगलवार और समीप के पोलिंग स्टेशनों के लिए बुधवार को पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी, साथ ही इन्हें ई.वी.एम. और वी.वी. पैट मशीनें भी दे दी जाएंगी। 


आज शाम से थम जाएगा प्रदेशभर में चुनाव प्रचार का शोर
इसके बाद इनकी सुरक्षा का जिम्मा चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों और सुरक्षा बलों का होगा। इन्हें पोलिंग स्टेशन तक पहुंचाने के लिए चुनाव विभाग ने 1,200 से ज्यादा बसों की व्यवस्था कर रखी है। बुधवार शाम तक प्रदेशभर में सभी पोलिंग बूथ को मतदान के लिए तैयार करना होगा ताकि वीरवार सुबह 8 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू की जा सके। इस चुनाव के लिए कुल 7,521 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें 598 शहरी और 6,923 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इनमें 360 पोलिंग बूथ अतिसंवेदनशील और 980 संवेदनशील हैं। अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आज शाम से प्रदेशभर में चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। इसी के साथ मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक नारेबाजी, प्रदर्शन, पब्लिक मीटिंग, लाऊड स्पीकर लगाना व झुंडों में प्रचार करने पर रोक रहेगी। 


झुंडों में प्रचार पर पूरी तरह से रहेगा प्रतिबंध
इस दौरान सुरक्षा कारणों के चलते न केवल प्रत्याशी व उसके समर्थक बल्कि आम लोग भी 5 से ज्यादा के झुंडों में नहीं चल पाएंगे। यदि कोई प्रत्याशी चाहे तो 3 से 4 लोगों को साथ लेकर प्रचार कर सकता है लेकिन झुंडों में प्रचार पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने बताया कि प्रदेश में 9 नवम्बर को मतदान वाले दिन तथा 18 दिसम्बर मतगणना वाला दिन ड्राई-डे रहेगा ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। उन्होंने बताया कि 7 नवम्बर को शाम 5 बजे के बाद से 9 नवम्बर 5 बजे तक तथा 18 दिसम्बर को आबकारी अधिनियम-2011 के प्रावधानों के अनुरूप ड्राई-डे घोषित किया गया है।


50,25,941 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
9 नवम्बर को होने वाले चुनाव में 50,25,941 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 25,68,761 पुरुष, 24,57,166 महिला, 14 थर्ड जैंडर, 37,440 सेवारत पुरुष तथा 134 सेवारत महिला मतदाता शामिल हैं। चम्बा जिला में 3,53,500 वोटरों में से 3,51,966 आम मतदाता तथा 1,534 सेवारत मतदाता शामिल हैं। जिला कांगड़ा में 11,95,100 मतदाताओं में 11,83,258 आम मतदाता तथा 11,842 सेवारत मतदाता, लाहौल-स्पीति में कुल 23,231 मतदाताओं में 22,995 आम मतदाता तथा 236 सेवारत मतदाता, कुल्लू में 2,91,971 मतदाताओं में 2,91,442 आम मतदाता तथा 529 सेवारत मतदाता, मंडी में 7,63,001 मतदाताओं में 7,56,046 आम मतदाता तथा 6,955 सेवारत मतदाता, हमीरपुर में 3,80,633 मतदाताओं में 3,75,439 आम मतदाता तथा 5,194 सेवारत मतदाता, ऊना में 3,94,923 मतदाताओं में 3,91,338 आम मतदाता तथा 3,585 सेवारत मतदाता, बिलासपुर में 2,98,822 मतदाताओं में 2,96,541 आम मतदाता तथा 2,281 सेवारत मतदाता, सोलन में 3,75,765 मतदाताओं में 3,73,959 आम मतदाता तथा 1,806 सेवारत मतदाता, सिरमौर में कुल 3,50,938 मतदाताओं में 3,49,040 आम मतदाता तथा 1,898 सेवारत मतदाता, शिमला में 5,42,667 मतदाताओं में 5,41,325 आम मतदाता तथा 1,342 सेवारत मतदाता तथा किन्नौर में 55,390 मतदाताओं में 55,018 आम मतदाता व 372 सेवारत मतदाता शामिल हैं। जिला कांगड़ा के सुलह विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 96,145 मतदाता हैं।