14 फरवरी को मंत्रिमंडल बैठक, 17 फरवरी से छोटी कक्षाओं के स्कूल खोलने पर लग सकती है मोहर

punjabkesari.in Saturday, Feb 12, 2022 - 11:26 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी को ध्यान में रखते हुए 17 फरवरी से छोटी कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जा सकते हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार यानी 14 फरवरी को होने वाली मंत्रिमंडल बैठक में इस पर मोहर लग सकती है। मौजूदा समय में 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूलों को खोला गया है। अब 17 फरवरी से शीतकालीन स्कूल भी खुल रहे हैं, ऐसे में अब ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन स्कूलों को एक साथ छोटी कक्षाओं के लिए खोला जा सकता है। हालांकि प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों की अभी ऑनलाइन पढ़ाई ही जारी रखे जाने की संभावना है। बैठक में जेबीटी और सी एंड वी के अंतर जिला तबादलों के मुद्दे पर भी निर्णय लिए जाने की संभावना है ताकि उनके नियमितीकरण संबंधी मामले का हल हो सके। इसके अलावा मल्टी टास्क वर्करों के 8,000 पदों को भरने पर भी निर्णय लिया जा सकता है। बैठक में कर्मचारियों की वेतन विसंगति और पैंशनरों को पंजाब की तर्ज पर वित्तीय लाभ देने के मामले पर भी चर्चा हो सकती है। इसके अलावा करुणामूलक आश्रितों की मांग पर भी चर्चा हो सकती है। मौजूदा समय में करुणामूलक आश्रित आंदोलनरत हैं और उनके क्रमिक अनशन के सोमवार को 200 दिन पूरे हो जाएंगे।

मंत्रिमंडल बैठक के बाद दिल्ली जाएंगे सीएम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 14 फरवरी को मंत्रिमंडल बैठक के बाद केंद्रीय नेताओं से मिलने के लिए नई दिल्ली जाएंगे। इस दौरान वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से नई दिल्ली में मौजूद होने की स्थिति में सत्ता एवं संगठन से जुड़े विषयों पर चर्चा कर सकते हैं, साथ ही केंद्रीय मंत्रियों से प्रदेश से जुड़े विषयों पर चर्चा कर सकते हैं। ऐसे में प्रदेश विधानसभा बजट सत्र से पहले उनके इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News