गंगथ अस्पताल के स्टाफ क्वार्टर बदहाल

Saturday, Sep 22, 2018 - 09:55 AM (IST)

गंगथ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगथ में डाक्टरों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सरकारी आवासों की हालत बदतर है। इस स्वास्थ्य केंद्र में 30 बिस्तरों की व्यवस्था है। लाखों रुपए से कई साल पहले इस अस्पताल में चिकित्सकों व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए आवास बनाए गए थे, लेकिन इनका सही तरह से रखरखाव नहीं हुआ और इनकी हालत खस्ता हो गई है। अस्पताल प्रशासन ने इनकी दशा सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। इन आवासों में लगे दरवाजे और खिड़कियों के शीशे टूट चुके हैं और इनके अंदर गंदगी ही गंदगी दिखाई देती है। मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण कोई भी डाक्टर या अन्य कर्मचारी यहां रहना नहीं चाहता है। इन आवासों के चारों ओर घास उगी हुई है।

कभी यहां डाक्टर व अन्य कर्मचारी रहते थे, मगर अब ये बेसहारा पशुओं की शरणस्थली बन चुके हैं। व्यापार मंडल प्रधान सुभाष सेठी, राज्य अल्पसंख्यक बोर्ड के पूर्व सदस्य मोहम्मद असलम, राकेश कुमार, दिनेश सेठी, करतार कपूर व अनिल कुमार आदि ने सरकार व स्वास्थ्य विभाग से इन जर्जर आवासों की स्थिति सुधारने की मांग की है। उन्होंने मांग की है कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत सुविधाएं भी जल्द उपलब्ध करवाई जाएं।

kirti