SSB गुरिल्ला संगठन ने मांगों को लेकर बुलंद की आवाज, DC को सौंपा ज्ञापन

Tuesday, Jun 19, 2018 - 08:05 PM (IST)

मंडी: एस.एस.बी. प्रशिक्षित बेरोजगार गुरिल्ला संगठन ने मांगों को लेकर आवाज बुलंद की है। संगठन ने मांगों को लेकर मंगलवार को मंडी में राज्य स्तरीय धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एम.आर. भारद्वाज की अगुवाई में डी.सी. मंडी ऋग्वेद ठाकुर के माध्यम से मांग पत्र सी.एम. जयराम ठाकुर को भेजा। एम.आर. भारद्वाज ने कहा कि संगठन की मांगें वर्ष 2008 से लंबित हैं, जिन्हें अभी तक पूरा करने को लेकर सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है।


सरकार से उठाई ये मांगें
उन्होंने मणिपुर की तर्ज पर 58 वर्ष तक एस.एस.बी. को स्थायी नौकरी, 58 वर्ष से ऊपर व गुरिल्लाओं की विधवाओं को सम्मानजनक पैंशन देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि समस्त गुरिल्लाओं की अंतिम लिस्ट प्रदेश सरकार को 27 जून को सौंपी जाएगी। इस अवसर पर संगठन के राज्य सलाहकार गदीश मेहता, जिलाध्यक्षा लज्या देवी, महिला अध्यक्ष दुर्गा देवी, प्रधान तरसेम चंद, सचिव पवन कुमार, सलाहकार टीमक राम, पम्मी, दलजीत सिंह, हिरदा राम, ओम प्रकाश, खेम राम व अनिल कुमार सहित अनेक गुरिल्ला मौजूद रहे।

Vijay