एस.आर.एल. लैब में सैंपल देने के लिए करना पड़ता है कई घंटे इंतजार

Thursday, Oct 07, 2021 - 10:34 AM (IST)

कांगड़ा (किशोर) : डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में प्रदेश सरकार द्वारा रोगियों की सुविधा के लिए एक निजी कंपनी को टांडा परिसर के अंदर ही टेस्ट करवाने की सुविधा बनाई हुई है, जो कि सुबह 12ः30 बजे के उपरांत अपनी सुविधाएं रोगियों को सुबह तक प्रदान करती है। इस प्रयोगशाला में अव्यवस्थाओं का आलम है कि यहां पर कई-कई घंटे रोगियों के प्रियजन टेस्ट करवाने के लिए पंक्तियों में खड़े रहते हैं। इसमें देखने वाला पहलू यह है कि जो रोगी टांडा मेडिकल कॉलेज में अपना इलाज करवाने के लिए दाखिल हैं, उनके टेस्ट तथा ओ.पी.डी. के भी टेस्ट करवाने के लिए रोगियों की एक ही पंक्ति है, जिस कारण लंबी लाइन लग जाती है। वहीं इंडोर रोगियों के परिजन भी सैंपल लेकर लाइन में खड़े रहते हैं। उन्हें इस बात की भी चिंता सताती है कि उनके रोगी के पास कोई न होने के कारण उन्हें वाला कोई नहीं होता।

रोगियों के परिजनों को रोगियों का ब्लड सैंपल लेकर कई घंटे खड़ा रहना पड़ता है, जिससे सैंपल के खराब होने के भी आसार हो जाते हैं। टांडा मेडिकल कॉलेज के लैब की लाइन में खड़े अनिल कुमार निवासी जयसिंहपुर ने बताया कि उनके पिता 3 दिनों से यहां उपचाराधीन हैं, लेकिन अब मैं यहां पर लाइन पर खड़ा हूं लेकिन पीछे उनके देखने वाला कोई नहीं है, क्योंकि उन्हें एक ही पास प्रशासन द्वारा दिया गया है। इसके लिए रोगी अकेला है। वही वकील सिंह चम्बा निवासी ने बताया कि उसका 3 साल का बेटा जो किडनी का इंफैक्शन होने के कारण 15 दिन से उपचाराधीन है लेकिन उन्हें सैंपल के लिए बार-बार आना पड़ता है। इसी तरह से लाइन में खड़ा होकर अपने रोगी को अकेला छोड़ कर यहां पंक्ति में घंटों खड़ा होना पड़ रहा है। वही इस बाबत एस.आर.एल. लैब के इंचार्ज डॉ. राहुल ने बताया कि इंडोर रोगी तथा ओ.पी.डी. रोगियों के लिए अलग से पंक्ति लगाना उनके लिए संभव नहीं है, क्योंकि उनके पास इतनी जगह नहीं कि वह अलग अलग लाइनें लगाएं। वहीं मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहन सिंह ने बताया कि इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं, किंतु कल ही इस व्यवस्था को देख कर इसे दुरुस्त करेंगे।
 

Content Writer

prashant sharma