रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु संस्थान स्तर पर स्पॉट राऊंड 26 अक्तूबर से

Sunday, Oct 24, 2021 - 11:31 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश के राजकीय एवं निजी बहुतकनीकी संस्थानों में सत्र 2021-2022 के लिए रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु संस्थान स्तर पर स्पॉट राऊंड 26 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक करवाया जा रहा है। रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु संस्थान स्तर पर व्यक्तिगत रुप से पहुंचना सुनिश्चित है। अभ्यार्थियों से संस्थान स्तर पर पूर्व निर्धारित नियमों के अंतर्गत प्रवेश हेतु उनके एप्लीकेशन फोर्म दैनिक आधार पर प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक लिए जाएंगे। उसके उपरांत मैरिट लिस्ट बनाई जाएगी। दोपहर 1ः30 बजे से मैरिट अनुसार रिक्त सीटों हेतु प्रवेश प्रक्रिया शुरु की जाएगी। प्रत्येक दिवस पर प्राप्त आवेदनों के अनुसार ही उसी दिन की मैरिट लिस्ट बनाई जाएगी। पिछले दिन तैयार की गई मैरिट लिस्ट मान्य नहीं होगी। प्रवेश मिलने की स्थिति में निर्धारित सभी प्रकार के फीस और फंड उसी समय जमा करवाने होंगे। संस्थान स्तर पर रिक्त सीटों का ब्यौरा हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की वैबसाइट और निदेशालय तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण हिमाचल प्रदेश सुन्दरनगर की वैबसाइट पर उपलब्ध है। यह जानकारी सुनील वर्मा संयुक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण हिमाचल प्रदेश सुन्दरनगर द्वारा दी गई है।
 

Content Writer

prashant sharma