कंडबाड़ी हत्याकांड के मास्टरमाइंड से करवाई स्पॉट इंस्पैक्शन

Friday, Jul 27, 2018 - 10:46 PM (IST)

पालमपुर: कंडबाड़ी हत्याकांड को लेकर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के साथ स्पॉट इंस्पैक्शन की। बताया जा रहा है कि आरोपी ने स्पॉट इंस्पैक्शन के दौरान हत्याकांड के सारे सिक्वल की पुष्टि की, वहीं हत्या के लिए अपनाई गई मॉडस ऑपरैंडी के बारे में भी जानकारी दी। कड़ी सुरक्षा के मध्य आरोपी को हॉट इंस्पैक्शन के लिए ले जाया गया। जानकारी अनुसार आरोपी ने हत्या वाले स्थल की जानकारी भी पुलिस को दी, वहीं जिस स्थान पर हत्या के पश्चात अनूप खत्री के शव को जमीन के अंदर दबा दिया था उसके बारे में भी निशानदेही दी। यही नहीं, खून से लथपथ कपड़ों को फैंके जाने वाली जगह की पुष्टि भी आरोपी ने की है। इस दौरान उपमंडल पुलिस अधिकारी विकास धीमान व पंचरुखी थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री भी उपस्थित रहे। बता दें कि इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड को पुलिस ने 23 जुलाई को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से धर दबोचा था। 10 माह के पश्चात हुई इस गिरफ्तारी को पुलिस इस प्रकरण में महत्वपूर्ण मान रही है।


सितम्बर, 2017 में की थी ठेकेदार की हत्या
विदित रहे कि सितम्बर, 2017 में प्रवासी श्रमिकों ने ठेकेदार की हत्या कर उसके शव को जमीन में गाड़ दिया था। ठेकेदार के लापता होने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके पश्चात पुलिस ने लापता श्रमिकों की धरपकड़ की कवायद आरंभ की थी तथा 2 को गिरफ्तार करने में सफल रही थी परंतु मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर था, ऐसे में पुलिस ने जाल बिछाया तथा आरोपी को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया। कांगड़ा जनपद पुलिस प्रमुख संतोष पटियाल ने बताया कि पुष्टि करते हुए बताया कि कंडबाड़ी हत्याकांड में आरोपी से स्पॉट इंस्पैक्शन करवाई गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Vijay