धर्मशाला के नरवाणा में बनेगा खेल पार्क, ओपन ऐयर जिम, बैडमिंटन कोर्ट संग अन्य खेलों की भी मिलेगी सुविधा

Monday, Jul 26, 2021 - 12:02 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के नरवाणा में पहला खेल पार्क बनाया जाएगा। इसमें मैदान, ओपन ऐयर जिम, बैडमिंटन कोर्ट संग अन्य खेलों के लिए भी सुविधा रहेगी। धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जब हिमाचल के मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल से आशीष चैधरी ओलंपिक में भाग लेकर देश का मान बढ़ा रहे हैं, तो ऐसे ही हिमाचल से कई ओलपिंयन खिलाड़ी तैयार करने प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि विधायक निधि सहित युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से बजट का प्रावधान कर खेल पार्क का निर्माण किया जाएगा। रविवार को नरवाणा पंचायत में युवाओं व पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए विधायक विशाल नैहरिया के समक्ष पंचायत प्रतिनिधियों व 50 से अधिक युवाओं ने विधायक से पंचायत में खाली जमीन पर खेल मैदान सहित अन्य खेलों के लिए व्यवस्था व उपकरण उपलब्ध करवाने की बात रखी। विधायक ने पंचायत की जमीन का मौके पर निरीक्षण किया। जिस पर उन्होंने धर्मशाला का पहला खेल पार्क बनाने का ऐलान किया। मैदान में रनिंग, कबड्डी, खो-खो,  बैंडमिंटन सहित गांव के युवाओं की दिलचस्पी के तहत अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। विधायक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल से निकलने वाले खिलाड़ी हर खेलों में नाम रोशन कर रहे हैं। इस बार पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब सहित अन्य की तरह हिमाचल के आशीष चैधरी भी बॉक्सिगं में देश का मान बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की बजाय खेलों में आगे बढ़ाने के लिए खेल पार्क का जल्द से जल्द निर्माण किया जाएगा।  उन्होंने युवाओं को खेल उपकरण उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की।
 

Content Writer

prashant sharma