अणु में DAV Public School की राज्य स्तरीय Sports Meet शुरू, 350 छात्र ले रहे हिस्सा

Friday, Oct 11, 2019 - 04:22 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हमीरपुर के डीएवी पब्लिक स्कूल द्वारा अणु के सिंथैटिक ट्रैक में 3 दिवसीय राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें डीएसपी रेणु शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स मीट में प्रदेशभर के सभी डीएवी स्कूलों के लगभग 350 बच्चे भाग ले रहे हैं। इस दौरान 12 प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी, जिसमें बच्चे पूरे जोश के साथ भाग ले रहे हैं। इन प्रतियोगिताओं के प्रति बच्चों में काफी उत्साह दिखा। डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा ने बताया के आज 3 दिवसीय राज्य स्तरीय स्पोर्टस मीट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेशभर के सभी डीएवी स्कूलों के बच्चे भाग ले रहे हैं। इस दौरान प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा ने प्रदेशभर से आए सभी डीएवी स्कूलों के बच्चों को शुभकामनाएं दीं और साथ ही राज्य स्तरीय स्पोर्टस मीट में आए मुख्यातिथि का धन्यवाद किया।

खेलों को खेल की भावना के साथ खेलें बच्चे

डीएसपी रेणु शर्मा ने कहा कि सभी बच्चों को यही संदेश देना चाहती हूं कि बच्चों को सभी खेलों में भाग लेना चाहिए और खेलों को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि आजकल ज्यादातर बच्चे टीवी और मोबाइलों में ज्यादा ध्यान देते हैं ब्लकि आज के दौर में बच्चों को खेलों के प्रति ज्यादा ध्यान दें तो उनका शारिरिक विकास और मानसिक विकास अच्छा होगा।

Vijay