हमीरपुर का युवा सेवाएं खेल विभाग ग्राऊंडमैन के सहारे

Monday, Aug 05, 2019 - 11:41 AM (IST)

हमीरपुर : हमीरपुर जिला के युवाओं को खेलों में तराशने वाला विभाग युवा सेवाएं खेल विभाग एक ग्राऊंडमैन के सहारे चल रहा है। इस विभाग के जिला खेल अधिकारी सहित, यूथ ऑर्गेनाइजर और चपरासी का पद भी खाली चल रहा है। जिस विभाग में अधिकारी-कर्मचारी ही नहीं हैं, ऐसे विभाग को खोलने का कोई औचित्य नहीं रहा जाता है, वहीं जिस जिला हमीरपुर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश को पहचान दिलाने वाले शूटर विजय कुमार और वेटलिफ्टर विकास ठाकुर जैसे कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पैदा हुए हैं। आज उसी जिला में खेलों को आगे बढ़ाने वाला विभाग सफेद हाथी बना हुआ है। जिला खेल अधिकारी स्वदेश धीमान ने 2017 में यहां पर कार्यभार संभाला था, जिनका गत दिनों तबादला हो गया और उसकी जगह कोई अन्य अधिकारी भी नहीं आया।

जिस एक क्लर्क के सहारे ये विभाग चलता था वे भी गत माह सेवानिवृत्त हो गया, उसकी जगह भी कोई कर्मचारी नियुक्त नहीं हुआ, ऐसे में अब युवा सेवाएं खेल विभाग का हमीरपुर कार्यालय सफेद हाथी बना हुआ है। स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर का कहना है कि मामला ध्यान में है तथा खेल मंत्री गोविंद ठाकुर से उक्त मामले में बात हो गई है व जल्द ही यहां पर अधिकारी व कर्मचारियों की तैनाती हो जाएगी।

 

kirti