प्रवक्ता को फेसबुक पर दोस्ती पड़ी महंगी, 1.95 लाख की लगी चपत

Wednesday, May 17, 2017 - 12:00 AM (IST)

सराहां: जिला में एक निजी विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रवक्ता को एक अनजान महिला से फेसबुक पर दोस्ती महंगी पड़ गई। दोस्ती के बाद महिला ने शातिराना तरीके से प्रवक्ता से 1.95 लाख रुपए ऐंठ लिए, जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। एस.एच.ओ. पच्छाद जय राम डोगरा ने बताया कि एक निजी विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रवक्ता चन्द्रशेखर शर्मा निवासी विनयनगर, ग्वालियर, मध्यप्रदेश ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी फेसबुक पर एक महिला के साथ दोस्ती थी, जिसने उसे फोन कर मदद मांगी कि वह इंडिया आ रही थी तो इस दौरान एयरपोर्ट पर उससे विदेशी करंसी पकड़ी गई है और जुर्माने के तौर पर उसे कुछ राशि जमा करवानी है लेकिन उसके पास इंडियन करंसी नहीं है।

पहले मदद के रूप में मांगे 45 हजार रुपए
इसके बाद उक्त महिला ने मदद के लिए 45 हजार रुपए की मांग की जोकि पीड़ित ने उसके बैंक खाते में डाल दिए। इसके बाद अगले दिन फिर से पैसे की मांग की गई। कुल मिलाकर प्रवक्ता ने 1.95 लाख रुपए महिला के खाते में डाल दिए। इसके बाद जब उसने महिला से संपर्क करना चाहा तो उससे संपर्क नहीं हो पाया, जिसके बाद उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। एस.एच.ओ. ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जिसमें जांच की जा रही है।