टांडा के विशेषज्ञ चिकित्सक अस्पताल के पुराने भवन में रोगियों को देखेंगे: भानु अवस्थी

punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 12:14 PM (IST)

कांगड़ा (किशोर) : टांडा के सुपर स्पेशलिस्ट ब्लॉक की ओ.पी.डी. को बंद करके चिकित्सक अस्पताल के पुराने भवन में ओ.पी.डी. में बैठकर विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों को देखेंगे। प्रधानाचार्य डॉ भानु अवस्थी ने बताया कि कोविड-19 के मामलों को देखते हुए यह फैसला स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिया गया है। उन्होंने बताया कि एंडोस्कोपी इत्यादि के इलाज किए जाएंगे जिसके लिए अस्पताल प्रशासन ने रोगियों के आने व जाने के लिए अलग से दरवाजे का प्रबंध किया हुआ है। उन्होंने कहा कि टांडा में वैक्सीनेशन लगाने का कार्य जोरों पर है तथा जितने भी वैक्सीनेशन की जरूरत उन्हें पड़ रही है उन्हें पर्याप्त मात्रा में मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस समय विराट रूप धारण कर चुका है, इसके लिए लोगों को सहयोग करना चाहिए तथा अपना बचाव रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, सैनिटाइजर लगाना इत्यादि दिए गए कोविड-19के दिशा निर्देशों के अनुसार उनका पालन करना हर व्यक्ति का फर्ज बनता है, उसी में हम सब का बचाव है। डाॅ. भानु ने कहा कि प्रीफैबरीकेटेड कोविड सेंटर में भी उनके पास पर्याप्त बिस्तर उपलब्ध है तथा उनके लिए ऑक्सीजन भी भारी मात्रा में उनके पास उपलब्ध है। केवल लोगों को अपना बचाव कोविड नियमों का पालन करके ही करना होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News