Watch Video: हिमाचल के इस गांव में अटल के लिए विशेष पूजा, गांव वासियों ने मांगी दुआ

Monday, Dec 25, 2017 - 03:43 PM (IST)

मनाली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 25 दिसंबर को 93वां जन्मदिन हिमाचल के इस गांव में मनाया गया। बताया जाता है कि उनका दूसरी घर मनाली के पास प्रीणी गांव में है। जब वह प्रधानमंत्री थे तब वह अपनी छुट्टियां यहीं गुजारा करते थे। जानकारी के मुताबिक इस गांव के लोग सुबह से ही उनके घर जुटना शुरू हो गए। लोगों ने उनके जन्मदिन पर उनकी लंबी उम्र की कामना की और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन यज्ञ भी किया।


इस मौके पूरे गांव में मिठाईयां बांटी गई। ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया। नवग्रह की पूजा कर रहे पंडित शाम सिंह ने बताया कि इस बार अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस सादगी से मनाया गया है। उल्लेखनीय है कि वाजपेयी कई बार मनाली  आए तथा यहां के लोगों के प्रति उनका विशेष लगाव रहा है।