हमीरपुर में विदेश जाने वालों के लिए कल लगेगा विशेष वैक्सीनेशन कैंप

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 04:20 PM (IST)

हमीरपुर (गौरी) : विदेश जाने वाले हमीरपुर जिला के निवासियों के लिए शनिवार को जिला मुख्यालय हमीरपुर स्थित बचत भवन में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में विदेश जाने वाले विद्यार्थियों तथा विदेश में कार्यरत लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। विदेश जाने वाले जो भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाना चाहता है वह अपने पासपोर्ट और विदेश जाने के कारण के प्रमाण पत्र सहित फॉर्म भर कर सीएमओ कार्यालय में आवेदन कर सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि शनिवार को जिला मुख्यालय बचत भवन में विदेश वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया जा रहा है। कैंप में पढ़ाई के लिए विदेश जा रहे बच्चों तथा विदेश में कार्य करने वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जो कि विदेश जाना चाहते हैं।

वैक्सीन लगवाने के लिए उन्हें अपने जरूरी कागजात सीएमओ ऑफिस से सत्यापित करवाने पड़ेंगे। वैक्सीनेशन करवाने का समय सुबह 9ः00 बजे से लेकर शाम 4ः00 बजे तक तय किया गया है। निर्धारित समय अनुसार ही वैक्सीनेशन की सुविधा मिलेगी। बता दें कि नेशनल हेल्थ मिशन के मिशन निदेशक के निर्देशानुसार विदेश से जाने वाले लोगों के लिए विशेष शिविर लगाया जा रहा है। कई लोग विदेश जाने के इच्छुक होते हैं लेकिन समय का अभाव होने के चलते वह वैक्सीनेशन नहीं करवा पाते। इनकी सुविधा के लिए ही यह विशेष कैंप ऑर्गेनाइज किया जा रहा है ताकि विदेश जाने वालों को कोविड वैक्सीनेशन हो सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News