रोहतांग Online परमिट व्यवस्था की निगरानी के लिए विशेष टीम हुई गठित

Tuesday, May 15, 2018 - 04:51 PM (IST)

कुल्लू(गुनगुन):रोहतांग और मढ़ी के लिए ऑनलाइन परमिट की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रशासन द्वारा एक विशेष टीम गठित कर दी है। इस संबंध में उपायुक्त यूनुस ने पर्यटन विभाग और एनआईसी के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने इस बैठक में कहा कि पर्यटकों व अन्य वाहन चालकों की ईमेल के जरिए प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों का त्वरित निपटारा किया जाएगा। अगर किसी कारणों से किसी आवेदक की ऑनलाइन फीस कटने के बाद भी परमिट नहीं मिल पाता है तो उसके पैसे बैंक के जरिए वापस किए जाएंगे। प्रशासन के द्वारा जो विशेष टीम गठित हुई है वह परमिट के अलावा पेमेंट व अन्य प्रक्रियाओं पर भी लगातार नजर रखेगी।

1200 गाड़ियों को ही ऑनलाइन परमिट दिया जा रहा 
उन्होंने कहा कि रोहतांग को लेकर एनजीटी के आदेशों की अक्षरश: अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है। इसके मददेनजर जिला प्रशासन ने ऑनलाइन परमिट जारी करने के लिए सुबह 10 बजे और शाम 4 बजे का समय निर्धारित किया है। इन दोनों समय में केवल 1200 गाड़ियों को ही ऑनलाइन परमिट दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि गुलाबा बैरियर या किसी पर्यटक स्थल पर कोई परेशानी होने पर पर्यटक एसडीएम मनाली, जिला पर्यटन विकास अधिकारी और जिला प्रशासन से शिकायत कर सकते हैं। 

kirti