हुनमान जयंती पर जाखू मंदिर के लिए चलेगी स्पैशल टैक्सियां

Friday, Mar 23, 2018 - 09:07 AM (IST)

शिमला : हनुमान जयंती के अवसर पर राजधानी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल व लाखों लोगों की आस्था के केंद्र हनुमान मंदिर जाखू के लिए विशेष 8 टैक्सियां चलाई जाएंगी। इस दौरान मंदिर परिसर के  लिए पांच सरकारी वाहन चलाए जाएंगे और तीन अतिरिक्त वाहन मंदिर न्यास की ओर से चलाए जाएंगे। यह वाहन हर बीस मिनट के बाद लोगों को जाखू मंदिर तक ले जाएंगे। हनुमान जयंती का कार्यक्रम जाखू मंदिर में 31 मार्च को मनाया जाएगा। इस दिन प्रशासन की ओर से विशेष सुरक्षा व्यवस्था के भी प्रबंध किए जाएंगे।

लोग बंदरों से परेशान 
आम लोगों को बंदरों के आतंक से बचाने के लिए यहां पर विशेष तौर पर स्वयंसेवी पहरा देंगे जोकि बंदरों से श्रद्धालुओं की रक्षा करेंगे। इसके साथ ही इस दिन मंदिर में विशाल भंडारे का भी आयोजन जाएगा। मंदिर न्यास की कमेटी में वीरवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान मंदिर परिसर के मुख्य द्वार का निर्माण पहाड़ी शैली में करने के लिए भी निर्देश दिए गए। इस बैठक की अध्यक्षता एस.डी.एम. शिमला शहरी नीरज चांदला ने की। न्यास के ट्रस्टी सुमन पाल दत्ता ने बताया कि बंदरों से लोगों को भयमुक्त करने के लिए प्रयोगात्मक तौर पर लोगों की सेवाएं ली जाएंगी ताकि आसानी के साथ श्रद्धालु मंदिर में अपना शीश नवा सकें। बैठक में सुरेन्द्र जस्टा, जिला पर्यटन अधिकारी विमल शर्मा, दीपक शर्मा, सुमन पाल दत्ता, हरजीत मंगा, अशोक सूद व विशाल सूद सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। 
 

Punjab Kesari