पांगी में फंसे 45 छात्र-छात्राओं को चंबा लाने के लिए हो विशेष उड़ानें

Tuesday, Feb 19, 2019 - 01:25 PM (IST)

चम्बा (विनोद): पांगी घाटी भारी बर्फबारी के चलते पिछले कई दिनों से शेष विश्व से पूरी तरह से सड़क सुविधा से कट चुकी है। ऐसे में महज हवाई मार्ग ही ऐसा माध्यम बचा है जिसका पांगी से बाहर जाने या फिर पांगी आने के लिए प्रयोग किया जा सकता है। इसके लिए सरकार पांगीवासियों के लिए यूं तो हैलीकॉप्टर की व्यवस्था कर चुकी है लेकिन यह सुविधा महज आश्वासनों तक ही सीमित है। यही वजह है पांगी घाटी में करीब 45 ऐसे छात्र-छात्राएं फंसे हुए हैं जिनकी अगले सप्ताह परीक्षाएं हैं। ऐसे में उक्त छात्र-छात्राओं को पांगी से बाहर नहीं निकाला गया तो उनका एक वर्ष व्यर्थ चला जाएगा।

सोमवार को डी.सी. चम्बा से मिले पांगी के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस बारे में मांग पत्र सौंपते हुए यह बात कही। प्रतिनिधिमंडल में संजीव, रिशु, निखिल, सीमा कुमारी, रिया, तब्बू, अश्विनी, सुभाष, तमन्ना व सीमा सहित अन्य शामिल रहे। इस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पांगी घाटी के लिए नियमित रूप से हवाई सेवाएं न होने के चलते इस बार पांगीवासियों को इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि पांगी घाटी में कई लोग बीमार भी हैं जिन्हें उपचार के लिए पांगी से बाहर ले जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि चम्बा कालेज में शिक्षा ग्रहण करने वाले युवाओं के साथ अन्य तरह की उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों को इस प्रकार की परेशानी से निजात दिलाने के लिए प्रशासन पांगी घाटी के लिए मौसम साफ होते ही लगातार हवाई उड़ानें करवाए ताकि पांगी में फंसे लोग जिला मुख्यालय पहुंच सकें।
 

Ekta