ऑनलाइन बिजली बिल जमा करवाने के लिए चलेगा विशेष अभियान

Sunday, Jul 29, 2018 - 10:09 AM (IST)

शिमला (देवेंद्र): राज्य विद्युत बोर्ड ऑनलाइन बिजली बिल जमा करवाने के लिए लोगों में जागरूकता लाने को विशेष अभियान चलाएगा। इस अभियान के दौरान लोगों को भीम एप के अलावा पे.टी.एम. या फिर बैंक में ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने की जानकारी दी जाएगी। वर्तमान में 25 फीसदी लोग कैशलैस बिल जमा कर रहे हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा तरुण कपूर ने शनिवार को बिजली बोर्ड की रिव्यू बैठक को संबोधित करते हुए 95 फीसदी लोगों को कैशलैस सुविधा से जोड़ने का लक्ष्य पूरा करने को कहा है। प्रदेश में 3 माह के बाद यह विशेष अभियान शुरू किया जाएगा और एक सप्ताह तक चलेगा।


समीक्षा बैठक में तरुण कपूर ने सभी काम समयबद्ध पूरे करने को कहा। उन्होंने विद्युत संचार से होने वाली हानियों, ई-पेमैंट, मैनपावर, केंद्रीय प्रायोजित योजनाएं और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय पर निवारण सुनिश्चित बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने लक्ष्य निर्धारित करें और प्रगति बारे हर स्तर पर मासिक समीक्षा बैठकें आयोजित करें। इस मौके पर बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक जे.पी. काल्टा, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) सुदेश कुमार मोखटा, निदेशक (सिविल) पवन कुमार कोहली, निदेशक (तकनीकी) बी.एम. सूद, निदेशक (परिचालन) वी.पी. सिंह और कार्यकारी निदेशक (कार्मिक) राम कुमार गौतम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
 

Ekta