लोगों का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, इन तमाम मुद्दों को लेकर डेट अनशन पर

Friday, Mar 01, 2019 - 03:45 PM (IST)

चंबा(मोहम्मद आशिक) :हिमाचल प्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य, सड़क व शिक्षा की बात करती है। लेकिन चुराह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 3 पंचायतों में स्टाफ की कमी को लेकर महिलाओं और पुरुषों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया हैं। कल्हेल चरोड़ी करेरी पंचायतों में स्कूलों में स्टाफ की कमी और यहां एक मात्र स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी के चलते परेशांनी झेलनी पड़ रही हैं।

इसी के चलते 3 पंचायतों के लोगों ने अनशन शुरु किया हैं। एक व्यक्ति को पुलिस ने शाम को उठा लिया हैं। उनका मेडिकल तीसा में किया जा रहा है ताकि उनकी तबियत पर कोई असर न पड़े। इसके अलावा बाकी के लोग अनशन पर डेट हुए हैं। क्या कहती है अनशन पर बेठी महिलाएं वहिं दूसरी और अनशन पर बैठी महिलाओं का कहना है कि हमारे मांगे है स्टाफ की कमी हैं स्कूलों में स्वास्थया केंद्रों में इसके अलावा कई क्षेत्रों में पानी की समस्या है ये तमाम मुद्दों को लेकर हम अनशन पे बैठे हुए है जैसे ही मुद्दों का हल होगा अनशन से उठ जाएंगे। क्या कहते है सीएमओ चम्बा डॉ युक्तिधर शर्मा वहिं दूसरी और चम्बा के सीएमओ डॉ युक्तिधर शर्मा का कहना है कि हमें इन लोगों ने पेहल्स भी मांग पत्र दिया था जो हमने स्वास्थ्य निदेशक को भेजा है। यहाँ इनके स्वास्थया केंद्र में डॉक्टर की कमी है बो जल्दी पूरी की जाएगी ।
 

kirti