चिंतपूर्णी श्रावण मेले को पुलिस ने कसी कमर, एएसपी ऊना मेला अधिकारी नियुक्त

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 04:06 PM (IST)

ऊना (अमित): उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां चिंतपूर्णी मंदिर में 9 से 16 अगस्त तक चलने वाले श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले को लेकर जहां मंदिर आयुक्त द्वारा प्रबंध किए जा रहे हैं, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने भी कवायद तेज कर दी है। मेले को लेकर बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता एसपी ऊना अर्जित सेन ने की। बैठक में एएसपी ऊना प्रवीण धीमान, डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे सहित चिंतपूर्णी, गगरेट और अम्ब थानों के अधिकारीयों ने हिस्सा लिया।
PunjabKesari, Meeting Image

बैठक में जहां मंदिर में आने व जाने के लिए श्रद्धालुओं के लिए रोडमैप तैयार किया गया, वहीं पुलिस जवानों की तैनाती को लेकर भी चर्चा की गई। एसपी ऊना ने बताया कि श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और शांतिपूर्ण मेला संपन्न हो, इसको लेकर एएसपी ऊना को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान सुरक्षा व पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी, ताकि मेला क्षेत्र के हर चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News