सिरमौर पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा वर्ष 2020 : एसपी

Thursday, Dec 31, 2020 - 10:27 PM (IST)

नाहन (सतीश): तीन राज्यों की सीमाओं से सटे सिरमौर जिला में पुलिस ने बीते 1 साल में बेहतरीन कार्य किया है। यह बात जिला पुलिस अधीक्षक खुशहाल चन्द शर्मा ने नाहन में पत्रकार वार्ता करते हुए कही। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में अपराध के मामलों में कमी दर्ज की गई है। जिला में पूरे साल के दौरान कुल 1200 मामले दर्ज हुए हैं जबकि वर्ष 2019 में ऐसे मामलों की संख्या 1400 थी। उन्होंने बताया कि  जिला में खासकर महिलाओं पर होने वाले अपराधों में कमी दर्ज की गई है। इसके अलावा जिला में सड़क दुर्घटनाओंं के मामलों में भी कमी दर्ज हुई है, साथ ही चोरी की वारदातें भी पिछले कई वर्षों के मुकाबले कम हुई हैं। उन्होंने दावा किया कि कोविड-19 के दौरान जिला में पुलिस द्वारा जहां लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक किया गया, वहीं नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान 2,049 चालान किए गए और 13 लाख 29 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला।à

वर्ष 2021 के लिए लक्ष्य निर्धारित

एसपी ने बताया कि जिला सिरमौर पुलिस ने वर्ष 2021 के लिए अपने लक्ष्य भी निर्धारित किए हैं। आने वाले वर्ष में जिला सिरमौर पुलिस अपने अधिकारियों को अधिक कार्य कुशल करने और सशक्त करने के लिए उनकी ट्रेनिंग करवाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए समाज के साथ मिलकर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक सिस्टम को लागू करने के अलावा चोरी और अपराधों में कमी लाना भी जिला सिरमौर पुलिस ने अपना लक्ष्य रखा है।

Vijay