कैसा स्वच्छता पुरस्कार : SP व आयुर्वेद कार्यालय के बाहर लगे हैं गंदगी के अंबार

Sunday, May 13, 2018 - 02:44 PM (IST)

कुल्लू  : जिला कुल्लू को यूं तो राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता के लिए प्रधानमंत्री से पुरस्कार मिला है, लेकिन जिला मुख्यालय में एस.पी. कार्यालय के पास गंदगी की हालत देखकर हर कोई दंग रहता है। जैसे ही एस.पी. कार्यालय व आयुर्वेद गेट से लोगों का प्रवेश होता है तो सामने नजर आता है गंदगी का ढेर। इसमें कचरा ही कचरा पसरा हुआ है। भले ही कुल्लू पुलिस नशे को रोकने के लिए मुहिम चलाए हुए है, लेकिन पुलिस कार्यालय के कुछ कदम दूर पड़ा गंदगी का ढेर किसी को नजर नहीं आ रहा, साथ ही में यहां पर देवता का भी अस्थायी विश्राम स्थल भी है, जहां पर लोगों का आना-जाना लगा रहता है वहीं इस जगह पर पेड़ की ठंडी छाया में लोग आराम करने के लिए दिन भर बैठे रहते हैं।

यहां दिन भर चहल-पहल रहती है
लेकिन लोगों को यहां उठ रही बदबू के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इलाकावासी राम, लाल सिंह, मोहर सिंह, मीना देवी, केहर सिंह, नंद लाल व मोहित आदि लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता के लिए प्रधानमंत्री से पुरस्कार भी मिला है, लेकिन यह गंदगी मुख्यालय के साथ ही है। यहां दिन भर चहल-पहल रहती है, ऐसे में नगर परिषद को गंदगी को यहां से उठाना चाहिए।

kirti