25.51% रहा SOS 8वीं का Result, इतने परीक्षार्थी हुए Pass

Friday, May 10, 2019 - 10:34 PM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2019 में संचालित की गई राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत आठवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि उक्त परीक्षा में कुल 345 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 88 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं तथा 181 परीक्षायों का परिणाम री-अपीयर रहा। इस प्रकार परीक्षा परिणाम 25.51 प्रतिशत रहा।

जिन परीक्षार्थियों ने पुनर्निरीक्षण हेतु आवेदन करना है वे अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन 25 मई तक 400 रुपए प्रति विषय की दर से शुल्क सहित आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी आवेदन ऑफलाइन मान्य नहीं होगा। वहीं जिन परीक्षाॢथयों का परीक्षा परिणाम री-अपीयर/फेल घोषित हुआ है, ऐसे परीक्षार्थी जून 2019 की परीक्षा हेतु 25 मई तक निर्धारित शुल्क सहित आवेदन पत्र अध्ययन केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं।

Vijay