SOS 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, जानिए कितने छात्र हुए पास

Friday, Jul 15, 2022 - 06:29 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की गई राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत जमा दो कक्षा (मार्च/अप्रैल 2022) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि उक्त परीक्षा में कुल 12526 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 7156 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं तथा 4359 परीक्षार्थियों का परिणाम री-अपीयर रहा है। अंतिम अवसर समाप्त होने के कारण 66 परीक्षार्थियों का परिणाम अनुत्तीर्ण घोषित हुआ। इस प्रकार परीक्षा परिणाम 57.13 प्रतिशत रहा है। उन्होंने कहा कि जिन परीक्षार्थियों ने पुर्नमूल्यांकन/पुर्ननिरीक्षण हेतु आवेदन करना है, वे अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन 30 जुलाई तक रुपए 500 पुनर्मूल्यांकन हेतु व रुपए 400 पुर्ननिरीक्षण हेतु प्रति विषय की दर से शुल्क सहित आवेदन कर सकते हैं। कोई भी आवेदन पत्र बिना शुल्क और ऑफलाइन मान्य नहीं होंगे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay