SOS का लोक प्रशासन विषय का पेपर रद्द, अब 5 अप्रैल को होगी परीक्षा

Sunday, Mar 26, 2017 - 12:51 AM (IST)

धर्मशाला: राज्य मुक्त विद्यालय (एस.ओ.एस.) की जमा 2 कक्षा की लोक प्रशासन विषय की परीक्षा अब 5 अप्रैल को होगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 23 मार्च को हुई परीक्षा को रद्द कर दिया है। यह फैसला विषय विशेषज्ञ की रिपोर्ट आने के बाद लिया गया है। वहीं संबंधित पेपर सैट करने वाले शिक्षक को भी शनिवार को बुलाया गया था। जानकारी के अनुसार सोलन के विद्यार्थियों ने एस.डी.एम. के माध्यम से राज्यपाल से शिकायत की थी कि 23 मार्च को जमा 2 की लोक प्रशासन विषय की 85 अंक की परीक्षा में 75 अंकों के प्रश्न आऊट ऑफ सिलेबस थे। उक्त प्रश्नों पर परीक्षार्थियों ने आपत्ति दर्ज करवाई थी। 

अध्यापक ने माना गलती हुई है
इस संदर्भ में बोर्ड सचिव डा. विशाल शर्मा ने बताया कि राज्य मुक्त विद्यालय की जमा दो की लोक प्रशासन विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया है तथा अब यह परीक्षा 5 अप्रैल को होगी। उन्होंने बताया कि शनिवार को उक्त पेपर सैट करने वाले अध्यापकों को बुलाया गया था। वहीं पेपर सैट करने वाले अध्यापक ने माना है कि उनसे गलती हुई है। इसके अलावा हमारे विशेषज्ञों ने भी उक्त 85 अंक की परीक्षा में 75 अंकों के प्रश्न आऊट ऑफ सिलेबस पाए थे, जिसके उपरांत यह निर्णय लिया है।