PICS: गाने को गाना ही रहने दो, बुलेट का ऐसा शौक पड़़ेगा महंगा

Thursday, Mar 02, 2017 - 01:03 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा): प्रसिद्ध पंजाबी गायिका सुनन्दा शर्मा का हाल ही में आया गीत 'बुलेट ता रखया पटाके पान नू' बेशक डीजे पर थिरकने के लिए अच्छा है, लेकिन इस गीत को सुनकर बुलेट पर पटाखे बजाकर अपनी शान समझने वाले ऊना के युवाओं पर यह शौक महंगा पड़ रहा है। ऊना पुलिस ने लोगों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए पटाखे बजाने वाले मनचलों पर नुकेल कस दी है, महज दो दिनों में ही पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी करके ऐसे 50 युवाओं के चालान करके हजारों रुपए जुर्माना वसूला है। वहीं इन युवाओं को भविष्य में ऐसी हरकते न करने की चेतावनी दी है।


ऊना में लगातार जारी रहेगा यह अभियान
पुलिस ने बाइकों साइलेंसर बदलने वाले मैकेनिकों को भी विशेष दिशा निर्देश जारी करते हुए बाइकों के मैकेनिज्म से छेड़छाड़ न करने की हिदायतें दी है। एसपी ऊना अनुपम शर्मा ने बताया कि पुलिस का यह अभियान जिला ऊना में लगातार जारी रहेगा और नियमों की उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो इस तरह के बाइक चालक लगातार खतरनाक ध्वनियां निकालकर कमजोर दिल वाले बुजुर्गों और लड़कियों को परेशान कर रहे है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मुहीम की सराहना की है तथा ऐसे चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आह्वान भी किया है।