मृत पिता के नाम पर बेटा ले रहा था पैंशन, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Friday, Jan 19, 2018 - 10:16 PM (IST)

शिमला: मृत कर्मचारी के नाम पर पैंशन हड़पने के मामले में आखिरकार खुलासा हो गया है। पुलिस की जांच-पड़ताल में सामने आया है कि मृत पिता के नाम पर उसका बेटा ही पैंशन ले रहा था, ऐसे में पुलिस की अब मृत कर्मचारी के बेटे पर गाज गिर सकती है। बताया जा रहा है कि बेटे ने पैंशन लेने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाए थे। यह मामला बीते 8 जनवरी को सामने आया था। जिला ट्रेजरी अधिकारी ने इसकी पुलिस में शिकायत की। शिकायत में कहा गया था कि किसी व्यक्ति द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर पैंशन ली जा रही है। इस पर सदर थाने में पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 

पुलिस को शुरू से ही था यह शक 
पुलिस को शुरू से ही यह शक था कि मृतक की पैंशन को कोई उसका करीबी ही ले सकता है। पुलिस ने इस बारे में बैंक से रिकार्ड लिया था और मृतक के बेटे को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इसके बाद जांच में पता चला कि पैंशन लेने वाला उसका बेटा ही है, ऐसे में पुलिस मृतक कर्मचारी के बेटे के खिलाफ  कार्रवाई की तैयारी कर रही है। यह तो स्पष्ट हो गया है कि बेटे ने फर्जी दस्तावेज बनाए थे।