महिला मरीज के बेटे ने फार्मासिस्ट को जड़ा थप्पड़, गाली-गलौच कर मौके से हुआ फरार

Sunday, Jul 07, 2019 - 10:35 PM (IST)

बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में उपचाराधीन एक महिला मरीज के बेटे ने उपचार कर रहे फार्मासिस्ट को थप्पड़ मार दिया। फार्मासिस्ट को थप्पड़ मारने के बाद आरोपी गाली-गलौच करता हुआ भाग गया। फार्मासिस्ट सुरेंद्र नड्डा ने बताया कि शनिवार रात वह क्षेत्रीय अस्पताल के ट्रामा सैंटर में उपचाराधीन महिला मरीज का उपचार कर रहा था तो उस समय मरीज के साथ करीब 5-6 लोग और वहां पर मौजूद थे। उसने उन लोगों को कहा कि महिला मरीज के साथ कोई एक ही तीमारदार रह सकता है। उसके इतना कहने पर मरीज के बेटे ने उसे थप्पड़ मार दिया और गले से पकड़ कर गाली-गलौच करने लगा। इतने में जब एमरजैंसी में रात्रि सेवाएं दे रहे डॉक्टर वहां आए तो आरोपी व्यक्ति उसे को भी गालियां देता हुआ मौके से भाग गया।

संघ ने की आरोपी पर उचित कार्रवाई करने की मांग

वहीं जिला अराजपत्रित कर्मचारी संघ व फार्मासिस्ट संघ ने मारपीट पर कड़ा विरोध जताया है। अराजपत्रित कर्मचारी संघ के जिला प्रधान रणवीर ठाकुर व फार्मासिस्ट संघ के अध्यक्ष राकेश चंदेल ने डी.सी. बिलासपुर व एस.पी. बिलासपुर से मांग की है कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। यदि 2 दिनों के भीतर आरोपी पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो संघ सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर होगा। उन्होंने मांग की है कि अस्पताल में रात्रि सेवा के दौरान कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएं ताकि कर्मचारी बिना किसी भय के अपनी ड्यूटी कर सकें। 

Vijay