UGC नैट की परीक्षा में छाया हिमाचल का बेटा, टॉप 10 में बनाई जगह

Wednesday, Aug 01, 2018 - 02:46 PM (IST)

कोटला: कोटला के निकटवर्ती क्षेत्र त्रिलोकपुर के सुन्नी कुमार ने सी.बी.एस.ई. यू.जी.सी. नैट-2018 की परीक्षा उत्तीर्ण की। इस परीक्षा में पूरे देश में 11,48,235 छात्रों ने भाग लिया, उसमें से त्रिलोकपुर के सन्नी पुत्र सुभाष सिंह ने लाइब्रेरी इन्फॉर्मेशन एंड साइंस में टॉप 10 में अपनी जगह बना कर अपने क्षेत्र व माता-पिता का नाम रोशन किया है। सन्नी ने कहा कि इस टैस्ट को पास करने के लिए उसने 2 वर्ष से अधिक समय तक स्टडी की। सन्नी इसके साथ-साथ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में जॉब भी करता है। सन्नी के इस टैस्ट पास करने से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है एवं जो अन्य टैस्टों की त्यारी कर रहे छात्रों के लिए प्रेरणा है। सन्नी ने इसका सारा श्रेय अपने माता-पिता को दिया है, जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके उसका लालन-पालन किया और अति गरीब परिस्थितियों में उसे शिक्षा दिलवाई।

Vijay