SP से बोली दुखयारी मां, बेटे को लगी ऐसी लत...जिंदा रखने के लिए खुद खरीदकर देना पड़ रहा नशा

Saturday, Apr 30, 2022 - 04:48 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): प्रदेश में नशा युवाओं पर इस कदर हावी हो चुका है कि अभिभावकों को न चाहते हुए भी उनकी नशे की मांग को पूरा करना पड़ रहा है ताकि वे जीवित और उनकी नजरों के सामने रहें। एक ऐसा ही मामला बिलासपुर में सामने आया है। इसके गवाह खुद एसपी बिलासपुर एसआर राणा बने हैं। उन्होंने ही ये बात पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक में सांझा की है। एसपी के अनुसार आधी रात को उन्हें एक दुखयारी मां का फोन आया है। उसने आपबीती सुनाते हुए कहा कि वह अपने बेटे को जीवित रखने के लिए उसे खुद नशा खरीदकर देती है ताकि वो उसकी आंखों के सामने रहे। महिला ने कहा कि गरीब परिवार से हूं, बेटे को नशे की ऐसी लत लगी कि आज वह बिस्तर पर है। मां हूं न...बेटे को मरता हुआ नहीं देख सकती इसलिए खुद नशा खरीदकर उसे दे रही हूं।

ताकि किसी और मां को न देखना पड़े यह समय
उसने एसपी से गुहार लगाते हुए कहा कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि किसी और मां को यह समय न देखना पड़े। हालांकि महिला नशा कहां से खरीदती है इसके बारे में एसपी को कुछ नहीं बताया। वहीं एसपी ने कहा कि  वह उस दुखयारी मां के दर्द को महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार को खत्म करना उनकी प्राथमिकता है लेकिन इसमें समाज का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें। उनके साथ दोस्ती का व्यवहार रखें और उन्हें नशे से होने वाले नुक्सान से अवगत करवाएं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay