बेटे को झूठ बोलने और शराब न पीने की नसीहत देना पड़ा पिता को महंगा

Thursday, Jun 21, 2018 - 04:46 PM (IST)

अम्ब: माता-पिता का स्नेह अपनी औलाद के लिए हमेशा बरकरार रहा है। यह उस पिता ने दिखा दिया जो बेटे की सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर दौड़ा-दौड़ा मौके पर पहुंच गया लेकिन यहां पर शराब के नशे में धुत्त बेटा अपने माता-पिता के साथ ही मारपीट पर उतारू हो गया। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। मामला उपमंडल अम्ब के सूरी गांव का है। पिछले 3-4 दिन से लगातार शराब पी रहे बेटे ने अपने पिता को झूठ ही फोन कर दिया कि उसका एक्सीडैंट हो गया है।


गाड़ी किराये पर लेकर गांव पहुंचा पिता
कई किलोमीटर दूर दिहाड़ी पर गया हुआ पिता बेटे की बात सुनकर घबरा गया और वहां से गाड़ी किराये पर लेकर गांव पहुंच गया। गांव में आकर देखा तो बेटा शराब के नशे में धुत्त होकर गिरा हुआ था। बताया जा रहा है कि जब उसके पिता और परिजनों ने उसे झूठ बोलने के लिए डांट लगाई तो शराब के नशे में वह अपने माता-पिता के साथ उलझ गया और उनके साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया। डी.एस.पी. अम्ब मनोज जम्वाल का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Vijay