कहीं ऊना में भी ना दोहराया जाए वनरक्षक होशियार सिंह जैसा मामला

Wednesday, Jul 05, 2017 - 02:36 PM (IST)

ऊना: पंजावर में वनरक्षक से मारपीट मामला और गर्म होता दिखाई देने लगा है। मंडी जिला के वनरक्षक होशियार सिंह जैसा मामला कहीं ऊना में ना दोहराया जाए। इसी बात की आशंका को लेकर अब हिमाचल प्रदेश वन अराजपत्रित कर्मचारी संघ भी गार्ड के पक्ष में खड़ा हो गया है और उन्होंने आरोपियों पर जमानत पर रिहा होने के बाद फोरैस्ट गार्ड को जान से मारने की धमकियां देने का आरोप लगाया है। संघ ने ये आरोप तब लगाए जब संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को एस.पी. अनुपम शर्मा से मुलाकात की। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। 


इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई को दिया था अंजाम
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों पंजावर बीट में तैनात वनरक्षक नरेंद्र पटियाल ने गांव के 2 युवकों पर उससे रैस्ट हाऊस की चाबी को लेकर मारपीट कर उसे घायल करने का आरोप लगाया था और पुलिस ने इस संबंध में दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया था। प्रतिनिधिमंडल में संघ उपाध्यक्ष अजय कुमार, महासचिव केवल दास, सह सचिव गोपाल सिंह, शौकत अली, शशि बाला, आरती देवी, कर्णवीर, पवन शर्मा, संजीव कुमार, आकाशदीप, अनंत राम, सुरजीत सिंह, रणजीत सिंह, रत्न चंद, राकेश कुमार, अभिषेक, विक्रांत व संजीव सहित अन्य उपस्थित रहे। संघ ने कोई भी अप्रिय घटना होने की आशंका जताई है। उन्होंने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।