सोमभद्रा महोत्सव की पहली शाम जस्सी गिल और बब्ब्ल राय के नाम

Saturday, Nov 12, 2016 - 01:50 AM (IST)

ऊना: राज्य स्तरीय सोमभद्रा महोत्सव की पहली संध्या प्रसिद्ध गायकों जस्सी गिल और बब्बल राय के नाम रही। इससे पहले मुख्यातिथि आबकारी मंत्री प्रकाश चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर सोमभद्रा महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई। संध्या के शुभारंभ से पहले बेटी बचाओ थीम के तहत एक होर्डिंग का शुभारंभ किया गया, जिसमें उच्च पदों पर आसीन ऊना जिला की बेटियों की तस्वीरें अंकित रहीं। इस दौरान सोमभद्रा महोत्सव की पुस्तक का विमोचन भी किया गया। महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर बेटियां बचाओ थीम के तहत रिंगटोन में आवाज देने वाली भटोली कालेज की छात्रा कंचन शर्मा को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया और कंचन शर्मा ने अपनी आवाज में गीत गाकर श्रोताओं मनोरंजन किया। इसके बाद स्टेज पर पहुंचे बब्बल राय और जस्सी गिल ने अपने गीतों पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। दोनों कलाकारों ने अपने पंजाबी गीतों पर श्रोताओं को खूब नचाया। देर शाम तक मुख्यातिथि सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। महोत्सव का लुत्फ उठाने के लिए इंदिरा मैदान में पहुंचे ऊना के लोगों ने स्टालों और झूलों सहित व्यजनों का लुत्फ उठाया।