Watch Video: सुलझ गई नहर किनारे मिले जूतों की मिस्ट्री, 5 दिन बाद मिली लाश

Wednesday, Jan 24, 2018 - 01:34 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर के कलोहड़ पंचायत के 51 वर्षीय रूप लाल का शव बीबीएमबी नहर से बरामद कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक बीबीएमबी में कार्यरत रूप लाल पिछले शनिवार देर शाम से लापता था। जानकारी के मुताबिक गोताखोरों की टीम ने बुधवार को सर्च अभियान शुरू करते ही 20 मिनट में शव को नहर से बाहर निकाला। पुलिस मौके पर छानबीन में जुटी हुई है। पोस्टमाटर्म के लिए शव को सुंदरनगर अस्पताल ले जाया गया है। माहूंनाग डाइविंग एसोसिएशन की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है।  


यह है मामला 
पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत आने वाली कलोहड़ पंचायत का रूप लाल पिछले शनिवार देर शाम से लापता था। दरअसल बीबीएमबी में कार्यरत रूप लाल शनिवार को अपनी ड्यूटी देकर घर वापिस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जब कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा तो परिजनों ने पुलिस थाना सुंदरनगर को सूचित किया। थाना प्रभारी गुरुबचन सिंह ने अपनी टीम के साथ रूप लाल की तलाश शुरू की तो कंट्रोल गेट के समीप बीबीएमबी नहर के कनारे उनके जूते बरामद हुए। जूते बरामद होने के बाद पुलिस और परिजनों को आशंका है कि रूप लाल ने नहर में कूद कर अपनी जान दी होगी, अब परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है। बताया जा रहा है कि रूप लाल कुछ समय से दिमागी तौर से परेशान था लेकिन पिछले करीब 10-15 दिन से दिमागी हालत में बहुत सुधार था अब देखना होगा कि उसने यह कदम क्यों उठाया। क्या दिमागी परेशानी की वजह से यह कदम उठाया या कोई परेशानी थी। यह पुलिस और परिजनों के लिए एक सवाल खड़ा कर गया।